राहुल गांधी के करीबी ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने इसे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का भारत में पूर्ण विलय करार दिया है.जम्मू-कश्मीर (jammu-Kashmir) से अनुच्छेद-370 (Article-370) हटाने और सूबे के पुनर्गठन को लेकर कांग्रेस दो-फाड़ हो गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कांग्रेस नेतृत्व ने मोदी सरकार (Modi Government) के इस फैसले का विरोध किया है. इसके बावजूद कांग्रेस के कई युवा और वरिष्ठ नेताओं ने सरकार के फैसले को सही ठहराया है.

महाराष्ट्र के मिलिंद देवड़ा (Milind Deora), वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी (janardan Dwivedi) समेत कई नेताओं ने अनुच्छेद-370 (Article-370) हटाने का समर्थन किया है. वहीं, असम से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य भुबनेश्वर कलिता ने पार्टी के रुख से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है.
ऐसे कांग्रेसी नेताओं की सूची लंबी होती जा रही है जो मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से पहले कांग्रेस (Congress) की ओर से हरियाणा के दीपेंद्र हुड्डा
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के भारत में पूर्ण विलय के कदम का समर्थन करता हूं. हालांकि यह भी कहा कि सांविधनिक प्रक्रिया पूरी की जाती तो कोई सवाल नहीं उठता. फिर भी यह फैसला देश के हित में है और मैं इसका समर्थन करता हूं.-ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)
No comments:
Post a Comment