बीते कुछ दिनों के भीतर कश्मीर में जवानों के मूवमेंट के बाद स्थानीय दलों ने अटकलों और अफवाहों का बाजार गर्म कर रखा है. वहीं गृह मंत्रालय का कहना है कि यह रूटीन प्रॉसेस है.जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को ट्वीट किया कि आखिरी कश्मीरियों का क्या होगा?
मुफ्ती के इसी ट्वीट पर कुमार विश्वास ने टिप्पणी की.
उन्होंने लिखा- 'कश्मीरियों की ठेकेदारी लेना बंद करो बुआ. तुम्हारे जैसै दो-चार ख़ानदानों की दुकान का ताला तैयार हो रहा है ! बस उसकी चिंता है तुम्हे और तुम्हारे समधी पाक को ! हर कश्मीरी हमारा भाई-बहन है और उससे हमारा सदियों का नाता है,था और रहेगा ! प्रसाद बँटा नहीं कि “गिद्धकुल” चादर फाड़ने लगा'

No comments:
Post a Comment